नए साल की नई तारीख के साथ ही आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी को एक महीना हो गया है. दोनों ने 1 दिसंबर 2020 में शादी की थी. अब अपने इस वन मंथ वेडिंग एनिवर्सरी पर दोनों ने अपनी एनिवर्सरी और न्यू ईयर स्पेशल डिनर डेट के साथ सेलिब्रेट किया | फोटो शेयर करते हुए आदित्य ने पैपराजी से भी मजेदार अपील की है |
#AdityaNarayan #AdityaShweta